यमन के बाजारों पर मौत बनकर टूटी सऊदी गठबंधन सेना, जमकर किए हवाई हमले
इस जंग में यमन के लगभग 14,000 नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं...
सना: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने एक बार फिर यमन पर जोरदार हवाई हमले करते हुए कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने शनिवार को यमन के 2 व्यस्त बाजारों पर जमकर हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों में कम से कम 6 लोगों के मरने और दर्जनों अन्य के घायल होने की खबर है। पूर्व राष्ट्रपति सालेह की हत्या के बाद इस देश में जंग में और भी ज्यादा तेजी आने के आसार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले का निशाना बने 2 बाजारों में से एक खालाका बाजार है जो राजधानी सना से करीब 30 किलोमीटर दूर नेहम जिले में स्थित है। बताया जा रहा है कि खालाका बाजार में हुए हवाई हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए और दर्जनों दुकानदार घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना ने जब बाजार पर हमला किया उस समय वहां काफी भीड़-भाड़ थी। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, हवाई हमले का दूसरा निशाना हुदेदाह शहर के जाबिद जिले में स्थित बाजार को बनाया गया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति के मरने और 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की हत्या के 6 दिन बाद युद्ध की स्थिति बढ़ गई है। सालेह ने अपना पक्ष बदलते हुए गठबंधन का समर्थन किया था। मार्च 2015 से सऊदी अरब और इसके कुछ मित्र देश पूर्व राष्ट्रपति अब्द मंसूर हादी को दोबारा सत्तासीन कराने के लिए यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं। इस जंग में यमन के लगभग 14,000 नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं।