A
Hindi News विदेश एशिया चीन में रहस्यमयी वायरस से संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए, 3 लोगों की मौत

चीन में रहस्यमयी वायरस से संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए, 3 लोगों की मौत

चीन में रहस्यमयी सार्स जैसे विषाणु का कहर बढ़ने के बीच इसकी चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

SARS-Like Virus in China, SARS Virus in China, SARS Virus China, SARS Virus, China- India TV Hindi SARS-like virus spreads in China, nearly 140 new cases reported | AP

बीजिंग: चीन में रहस्यमयी सार्स जैसे विषाणु का कहर बढ़ने के बीच इसकी चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुतबिक, इस वायरस से संक्रमित होने के करीब 140 नए मामले भी सामने आए हैं। कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल 6 विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने मृतकों के संबंध में जानकारी दिए बिना बताया कि वुहान में वीकेंड में इसके करीब 136 नए मामले सामने आए हैं। बीजिंग के डेक्सिंग जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वुहान गए 2 लोगों का विषाणु से जुड़े निमोनिया का इलाज किया गया और अब उनकी हालत स्थिर है। शहर के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में करीब 201 लोग इसकी चपेट में आए हैं। वुहान में 170 लोगों का अब भी इलाज जारी है, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है।

भारत ने चीन के वुहान में निमोनिया के नए प्रकार के प्रकोप के चलते चीन जाने वाले अपने नागरिकों के लिए शुक्रवार को एक परामर्श जारी किया था। वुहान में करीब 500 भारतीय मेडिकल छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। भारत की ओर से जारी यात्रा परामर्श में कहा गया, ‘चीन में नए कोरोनावायरस के संक्रमण का पता चला है। 11 जनवरी 2020 तक 41 मामलों के सामने आने की पुष्टि हुई है।’

Latest World News