मास्को: रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 1254 लोगों की मौत हो गयी जो एक दिन में मौत की सबसे अधिक संख्या है। देश में शुक्रवार को भी मरने वालों का आंकड़ा इसके बराबर था । कोरोना वायरस कार्य बल ने इसकी जानकारी दी । सरकारी कार्य बल की रिपोर्ट के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 37,120 नये मामले सामने आये ।
ऐसा लगता है कि हाल के हफ्तों में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन यह अब भी उच्च स्तर पर है । कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने में लोगों की लापरवाही और टीकाकरण की धीमी गति के कारण हाल ही में संक्रमण की संख्या में बढोत्तरी हुयी थी ।
रूस में अब तक केवल 40 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है । कार्य बल की रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 93 लाख लोग संक्रमित हुये हैं जबकि 2,62,843 लोगों की मौत हो चुकी है ।
इससे पहले रूस ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह एक दिसंबर से अर्जेंटीना, बांग्लादेश, ब्राजील, कोस्टा रिका और मंगोलिया के लिए हवाई यात्रा फिर से शुरू करेगा। रूस ने अपने यहां कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच यह निर्णय किया है।
देश के सरकारी कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने कहा कि रूस क्यूबा,मेक्सिको और कतर के लिए उड़ानों पर शेष प्रतिबंध भी हटा देगा और एक दिसंबर से इटली, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, अजरबैजान तथा वियतनाम के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा।
Latest World News