A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर हमला, लावारिस खड़े ट्रक से दागे रॉकेट

अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर हमला, लावारिस खड़े ट्रक से दागे रॉकेट

अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में शनिवार को कई रॉकेट दागे गए।

<p>afghanistan</p>- India TV Hindi Image Source : PTI afghanistan

काबुल। अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में शनिवार को कई रॉकेट दागे गए। हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से बताया, "कलंदर खिल इलाके में लावारिस पड़े ट्रक से सुबह लगभग 5.50 बजे बगराम एयरफील्ड पर पांच राउंड रॉकेट दागे गए।" उन्होंने कहा कि सात रॉकेट नाकाम रहे और अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

अफगान राजधानी काबुल से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तर में बगराम एयरफील्ड, पिछले 19 वर्षों में अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैन्यअड्डे के रूप में संचालित होता रहा है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में हाल के हफ्तों में कई रॉकेट हमले हुए हैं। 12 दिसंबर को, काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में 10 रॉकेट दागे जाने के बाद कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। वहीं, 21 नवंबर को, शहर के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 23 रॉकेट दागे गए, जिसमें आठ नागरिकों की मौत हो गई थी।

Latest World News