A
Hindi News विदेश एशिया राष्ट्रपति के ईद पर भाषण के दौरान काबुल में रॉकेट हमला

राष्ट्रपति के ईद पर भाषण के दौरान काबुल में रॉकेट हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे। अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

<p>kabul</p>- India TV Hindi kabul

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे। अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। (दिल्ली के कनॉट प्लेस में तेज रफ्तार SUV कार ने ली 50 वर्षीय महिला की जान )

एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि रेका खाना जिले में ईदगाह मस्जिद के ऊपर हेलिकॉप्टर और धुंआ देखा गया। वहीं काबुल स्टेडियम के निकट बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया, ‘‘ आज सुबह आतंकियों के एक समूह ने रेका खाना में एक इमारत पर कब्जा कर लिया और काबुल की ओर कई रॉकेट दागे। इसमें दो लोग घायल हो गए। सुरक्षा बल आतंकियों से निबट रहे हैं। ’’

Latest World News