A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत

जिला पुलिस प्रमुख इस्मातुल्लाह मुबारिज ने कहा कि तालिबान के वाहन के पास किये गये दो बम विस्फोटों में एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत - India TV Hindi Image Source : AP अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत 

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में तालिबान के वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में शनिवार को एक बच्चे सहित दो नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तालिबान और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस प्रमुख इस्मातुल्लाह मुबारिज ने कहा कि तालिबान के वाहन के पास किये गये दो बम विस्फोटों में एक बच्चे की मौत हो गई।

इस्मातुल्लाह मुबारिज ने बताया कि तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह पूर्वी नंगरहार प्रांत में सक्रिय है, जहां उसने तालिबान को निशाना बनाकर लगातार हमले किए हैं।

स्थानीय अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि चार घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आईएस ने दक्षिणी अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद पर एक घातक आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 47 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

Latest World News