A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान: बिना फटे मोर्टार के साथ खेल रहे चार भाई-बहनों समेत आठ बच्चों की मौत

अफगानिस्तान: बिना फटे मोर्टार के साथ खेल रहे चार भाई-बहनों समेत आठ बच्चों की मौत

अफगानिस्तान में एक मोर्टार विस्फोट में 8 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में चार भाई-बहन भी शामिल हैं।

Roadside bombing kills 8 children in Afghanistan, 6 injured | AP Representational Image- India TV Hindi Roadside bombing kills 8 children in Afghanistan, 6 injured | AP Representational Image

मजार-ए- शरीफ: अफगानिस्तान में एक मोर्टार विस्फोट में 8 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में चार भाई-बहन भी शामिल हैं। बच्चे बिना फटे मोर्टार के साथ खेल रहे थे और उसमें विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को हुए विस्फोट में 6 अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं। उन्हें उत्तर-पश्चिमी प्रांत फरयाब के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर है। सभी बच्चों की उम्र पांच साल से 12 साल के बीच है।

मारे गये 4 बच्चों के चाचा शुक्रुल्ला ने कहा, ‘उन्हें एक मोर्टार मिला और वे इसे अपने घर के पास ले आए।’ इन चारों बच्चों के एक चचेरे भाई मोहम्मद आलम ने कहा, ‘उन्हें नहीं पता था कि यह क्या है और जब वे इसे खोलने की कोशिश कर रहे थे तो अचानक विस्फोट हो गया।’ आलम ने अस्पताल से एजेंसी से कहा, ‘मैं दौड़कर घटनास्थल पर गया और देखा कि बच्चे खून से लथपथ पड़े थे।’

अधिकारियों ने विस्फोट के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जिसने पिछले सप्ताह कोह ए सैयद गांव पर कब्जा कर लिया था जहां बच्चे रहते थे। आपको बता दें कि तालिबान अक्सर अफगान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे विस्फोटक लगा देता है।

Latest World News