A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आया सेना का वाहन, तीन अफसरों सहित चार की मौत

पाकिस्तान: सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आया सेना का वाहन, तीन अफसरों सहित चार की मौत

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में तीन सैन्य अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई।

<p>लेफ्टिनेंट कर्नल...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ISPR लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद करीम बेग, मेजर मोइज मकसूद बेग, कैप्टन आरिफ उल्ला और लांस हवलदार जहीर

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में तीन सैन्य अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई। सेना ने एक बयान में बताया कि सेना के वाहन को निशाना बनाने के लिए जिले के खारकमार इलाके में सड़क किनारे आईईडी लगायी गई थी। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि तीन अधिकारी और एक सैनिक मारे गए हैं जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए हैं। हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद करीम बेग, मेजर मोइज मकसूद बेग, कैप्टन आरिफ उल्ला और लांस हवलदार जहीर के रूप में हुई है।

Latest World News