कोलंबो: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के दक्षिण गंगोटा में श्रीलंकाई सिंहलियों और मुस्लिम समुदाय के बीच हुई हिंसा में करीब 90 घरों को नुकसान पहुंचा है। हिंसक भीड़ ने तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग भी लगा दी। बताया जाता है कि गुरुवार को सड़क हादसे के बाद कहासुनी की घटना दोनों समुदायों के बीच झड़प में बदल हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए यहां थलसेना और नौसेना को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक कम से कम पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दंगे में करीब 90 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
हिंसा के बाद पूरे शहर में तनाव कायम रहा, बाजार बंद रहे और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। होम मिनिस्टर वजीरा अभयवर्देना ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने नुकसान की पूरी रिपोर्ट मांगी है और पीड़ितों को सरकार मुआवजा देगी।’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल एवं पुलिस कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने तक तैनात रहेंगे। पुलिस ने बताया कि हफ्ते के अंत में हुए दंगों में 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और अधिकारी अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटे हैं.
आपको बता दें कि श्रीलंका की कुल आबादी 2.1 करोड़ में मुस्लिमों की आबादी करीब 10 फीसदी है। यह तमिलों के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।
Latest World News