कराची: पाकिस्तान की राजनीति में इस समय अच्छा-खासा तूफान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलों में इजाफा करते हुए विपक्ष भी लामबंद होता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने का संकल्प जाहिर करते हुए सरकार पर देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। जरदारी ने कहा कि यदि इमरान खान की सरकार को नहीं हटाया जाता है तो देश के लोगों का जीवन नरक बन जाएगा।
पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरदारी ने कहा, ‘यदि प्रधानमंत्री को जल्द हटाया नहीं जाता है तो वह देश को ऐसी स्थिति में ले जाएंगे जहां से हमारे लिए भी देश को चलाना मुमकिन नहीं होगा।’ जरदारी ने सिंध के दौलतपुर प्रांत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं लेकिन मौजूदा सरकार को जरूर हटाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो ज्यादातर लोगों का जीवन नरक बन जाएगा।’
उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने हमेशा लोगों की सेवा की है क्योंकि यही ‘हमारा घोषणा पत्र है और हम लोगों के दरवाजे पर जाकर उनकी सेवा करने में यकीन रखते हैं। ईद के तुरंत बाद हम अपनी योजनाओं की घोषणा करेंगे और यह समाप्ति की शुरुआत का संकेत होगा।’ जरदारी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने लोगों की नौकरियां छीन लीं हैं और महंगाई आसमान छूने लगी है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई 500 प्रतिशत तक बढ़ गई है और मौजूदा प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के लोगों पर जबरन थोपा गया है।
Latest World News