इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश के कारण लाहौर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान के टीवी चैनल के मुताबिक, 10 घंटों में 280 मिलिमिटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण सड़कें, घर और गाडियां पानी में डूब गई हैं। की जगहों पर बारिश के कारण अत्यधिक पानी भर जाने से लोग फंस गए हैं लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। (भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे पांच जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे )
बारिश के कारण पाकिस्तान में कई जगहों पर 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। विमानों की आवाजाही पर भी काफी असर पड़ा है। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 150 इलेक्ट्रिसिटी फीडर्स ट्रिप हो गए हैं, जिसकी वजह से शहर में ब्लैकआउट की स्थिति है।
बारिश ने बीते 38 सालों का रेकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 1980 में लाहौर में ऐसी बारिश हुई थी जब लाहौर में 207 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार लाहौर, गुजरानवाला, रावलपिंडी, फैसलाबाद आदि इलाकों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं।
Latest World News