A
Hindi News विदेश एशिया 29 जून से खोला जाएगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर: पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

29 जून से खोला जाएगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर: पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

कोरोना वायरस के चलते बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पाकिस्तान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया है।

Ready to reopen Kartarpur Sahib for all Sikh pilgrims on June 29: Pakistan- India TV Hindi Image Source : FILE Ready to reopen Kartarpur Sahib for all Sikh pilgrims on June 29: Pakistan

इस्लामाबाद: कोरोना वायरस के चलते बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पाकिस्तान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते दुनिया भर के धार्मिक तीर्थस्थलों को बंद कर दिया गया था।

शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, “दुनिया भर में धार्मिक स्थल खुले होने के कारण, पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है, इसलिए 29 जून 2020 को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर कॉरिडोर को फिर से खोलने की हमारी तत्परता को भारतीय पक्ष से भी अवगत कराया जा रहा है।”

माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक 1522 में करतारपुर आए थे और उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी 18 साल यहीं गुजारे थे। मान्यता है कि करतारपुर में जिस जगह गुरु नानक देव का देहावसान हुआ था, वहां पर गुरुद्वारा बनाया गया था।

Latest World News