A
Hindi News विदेश एशिया रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट कुछ देर के लिए हैक की गई, अभी पूरी तरह से नहीं कर रही काम

रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट कुछ देर के लिए हैक की गई, अभी पूरी तरह से नहीं कर रही काम

रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट को रविवार को कुछ वक्त के लिए हैक कर लिया गया। यह देश का राष्ट्रीय प्रसारक है। वेबसाइट पर संदेश लिखा गया है, ‘‘हैलो एडमिन। आप बहुत सुरक्षित हैं।

<p>Radio Pakistan's official website hacked, chink in...- India TV Hindi Radio Pakistan's official website hacked, chink in security exposed

इस्लामाबाद: रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट को रविवार को कुछ वक्त के लिए हैक कर लिया गया। यह देश का राष्ट्रीय प्रसारक है। वेबसाइट पर संदेश लिखा गया है, ‘‘हैलो एडमिन। आप बहुत सुरक्षित हैं। आपकी सुरक्षा की सराहना करते हैं। हम आप पर नज़र रख रहे हैं। हमसे उम्मीद रखना। पाकिस्तान ज़िंदाबाद।’’ वेबसाइट हैक करने वालों ने अपनी पहचान ‘क्रैशरूलर्स’ के तौर पर बताई है। 

अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट को बहाल कर लिया गया है लेकिन यह अभी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है कि वेबसाइट हैक करने वाले कौन लोग हैं लेकिन अतीत में भारत और पाकिस्तान के हैकर एक-दूसरे के खिलाफ साइबर हमले करने में शामिल रहे हैं। 

Latest World News