जकार्ता: इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 98 पर पहुंच गई है। रविवार शाम आए भूकंप का केंद्र लॉमबोक के उत्तरी तट के पास सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप में हजारों इमारतों के जमींदोज होने के बाद लोकप्रिय पर्टयन स्थल के प्रसिद्ध होटलों और रिजॉर्ट में ठहरे सैकड़ों पर्यटकों से जगह खाली कराई गई और वहां बचावकर्मियों को भेजा गया। भूकंप के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत है। इससे एक हफ्ते पहले भी लोम्बोक में घातक भूकंप आया था जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई थी।
बचावकर्मी इस भूकंप में बर्बाद हुए घरों, स्कूलों और मस्जिदों के मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया, ‘91 लोगों की मौत हो गई, 209 गंभीर रूप से घायल हैं। चुनौतियां बहुत हैं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, 3 पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, कुछ स्थानों पर पहुंचना बहुत मुश्किल है और हमारे पास पर्याप्त कर्मी नहीं हैं।’ लोम्बोक के उत्तरपश्चिमी तट से कुछ किलोमीटर दूर 3 छोटे द्वीपों के समूह गिली द्वीप से कुछ 1,200 पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए आज शुरू किया गया एक अभियान अब भी जारी है।
स्थानीय आपदा अधिकारियों ने बताया कि अब तक 358 पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया है। गिली द्वीपों पर कम से कम एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि निकटवर्ती बाली में एक अन्य पर्यटक मारा गया। इस भीषण भूकंप से पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी द्वीप बाली में भी इसके झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। नुग्रोहो ने कहा, ‘कई घायलों का इलाज अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर चल रहा है क्योंकि इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।’
Latest World News