A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान आम चुनाव: नवाज शरीफ के नाती और मरियम के बेटे जुनैद का राजनीति में होगा डेब्यू

पाकिस्तान आम चुनाव: नवाज शरीफ के नाती और मरियम के बेटे जुनैद का राजनीति में होगा डेब्यू

नवाज शरीफ के घर के आस पास के इलाकों में जुनैद की तस्वीरें और पोस्टर्स लगाए गए हैं।

<p>Nawaz Sharif with grandson Junaid Safdar<br /><br /></p>- India TV Hindi Nawaz Sharif with grandson Junaid Safdar

इस्लामाबाद: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाती देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के लिए चुनाव प्रचार करेगा। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन (अवकाश प्राप्त) मोहम्मद सफदर का बेटा जुनैद सफदर पाकिस्तान की सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाला शरीफ खानदान की तीसरी पीढ़ी का पहला व्यक्ति बन गया है।

ब्रिटेन के विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहे जुनैद कल ही लाहौर आए हैं। उम्मीद है कि जुनैद अपने नाना शरीफ, मां मरियम और पिता सफदर से मिलने रावलपिंडी के आदियाला जेल जाएंगे। डॉन अखबार ने ने पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता के हवाले से खबर दी है कि जुनैद जेल में बंद अपने परिजनों से मिलें या नहीं मिलें, वह विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में संभवत: नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने शुक्रवार को 68 वर्षीय अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं उनकी बेटी मरियम (44) को 13 जुलाई को लंदन से वापसी के तुरंत बाद लाहौर हवाई अड्डे पर भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था। शरीफ के घर के आस पास के इलाकों में जुनैद की तस्वीरें और पोस्टर्स लगाए गए हैं।

पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ने डॉन ऑनलाइन को बताया कि यह तो नहीं पता कि जुनैद सफदर जेल में बंद अपने परिजनों से मिल सकेंगे या नहीं लेकिन वे कुछ निश्चित चुनाव क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "यद्यपि पीएमएल-एन के उम्मीदवार सफदर को अपने चुनाव क्षेत्र में बुलाने के इच्छुक हैं, लेकिन योजना यह है कि वह एनए-127 (लाहौर-5) में नुक्कड़ सभाएं करेंगे जहां से अयोग्य घोषित होने से पहले उनकी मां चुनाव लड़ना चाहती थीं। इसके अलावा पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ चुनाव क्षेत्र एनए-132 (लाहौर-10) और एनए-59 (रावलपिंडी-2) में सभाएं कर सकते हैं। रावलपिंडी-2 पर पीएमएल-एन के नेता राजा कमरुल इस्लाम पूर्व आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस्लाम फिलहाल जेल में बंद हैं।"

उन्होंने कहा कि सफदर की उनकी मां से मुलाकात के बाद जनसभाओं के लिए और चुनाव क्षेत्र चुनने तथा उनके भाषण तैयार करने का काम किया जाएगा। पदाधिकारी ने कहा कि अगर शरीफ और उनकी बेटी की जमानत अर्जी खारिज हो जाती है तो चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी उनके और ज्यादा ऑडियो संदेश और संभव हो सका तो वीडियो संदेश जारी करेगी।

दोनों नेताओं का एक-एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही जारी हो चुका है।

Latest World News