A
Hindi News विदेश एशिया अब नवाज शरीफ की पार्टी का इमरान पर फर्जी दस्तावेज सौंपने का आरोप

अब नवाज शरीफ की पार्टी का इमरान पर फर्जी दस्तावेज सौंपने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने वाले नवाज शरीफ की पार्टी ने सोमवार को विपक्षी नेता इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेश से चंदा मामले में देश की शीर्ष अदालत में फर्जी दस्तावेज सौंपे हैं।

Imran Khan | AP Photo- India TV Hindi Imran Khan | AP Photo

इस्लामाबाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने वाले नवाज शरीफ की पार्टी ने सोमवार को विपक्षी नेता इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेश से चंदा मामले में देश की शीर्ष अदालत में फर्जी दस्तावेज सौंपे हैं।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता आसिफ किरमानी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इमरान खान ने एक बार कहा कि वह कभी शेख रशीद की तरह नेता नहीं बनना चाहेंगे। अब उन्होंने उसी आदमी को प्रधानमंत्री नामित कर दिया है।’ किरमानी की टिप्पणी उस वक्त आई है जब एक दिन पहले इमरान ने अपनी पार्टी की एक रैली में कहा था, ‘अगर न्यायपालिका के समक्ष मेरे बयान का एक वाक्य भी गलत साबित हुआ तो मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा।’

तहरीक-ए-इंसाफ की सोमवार की रैली को म्यूजिकल नाइट करार देते हुए किरमानी ने कहा कि इमरान ने कायदे-ए-आजम के पाकिस्तान को बर्बादी के मुहाने पर ला दिया है। उन्होंने कहा, ‘तहरीक-ए-इंसाफ एक जालसाज पार्टी है। इसके नेता को फर्जी दस्तावेज सौंपने में कोई शर्मिंदगी नहीं है। यह बेशर्मी की इंतहा है।’

Latest World News