A
Hindi News विदेश एशिया पीएम मोदी ने हाइफा में फर्स्ट वर्ल्ड वार में शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने हाइफा में फर्स्ट वर्ल्ड वार में शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

इजरायल की तीन दिनों की यात्रा के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाइफा वार मेमेरियल पहुंचे जहां उन्होंने फर्स्ट वर्ल्ड वार में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इजरायल के पीएम बेजामिन नेतन्याहू भी साथ थे।

PM narendra Modi haifa- India TV Hindi PM narendra Modi haifa

इजरायल की तीन दिनों की यात्रा के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाइफा वार मेमेरियल पहुंचे जहां उन्होंने फर्स्ट वर्ल्ड वार में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इजरायल के पीएम बेजामिन नेतन्याहू भी साथ थे। 99 साल पहले हुए फर्स्ट वर्ल्ड वार भारतीय सेना ने हाइफा को तुर्की से आजाद कराया था। इस दौरान 44 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

देखें वीडियो

इस युद्ध में भारतीय सेना ने केवल घोड़े की सवारी, लेंस और तलवारों का इस्तेमाल किया था जबकि तुर्की के पास बारूद और मशीनगन थी लेकिन भारतीय सेना की बहादुरी के आगे तुर्की के सैनिक पस्त हो गए थे।

पीएम मोदी आज इजरायल की संसद को भी संबोधित करनेवाले हैं। शाम करीब 7.30 बजे पीएम मोदी जर्मनी के लिए रवाना होंगे जहां वे जी 20 समिट में भागीदारी करनेवाले हैं।

Latest World News