उलान बटोर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगोलिया के अपने ऐतिहासिक दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे। मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान देश के नेतृत्व के साथ परिवहन, राजमार्ग एवं उर्जा क्षेत्रों में सहयोग समेत आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग को बढ़ाना देने के लिए वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री का दो दिन का दौरा मंगोलिया में लोकतंत्र के 25 साल पूरे होने और भारत एवं मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के जश्न की पष्ठभूमि में हो रहा है।
अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री मंगोलिया पहुंचे हैं। मोदी जहाजरानी एवं साजो समान, परिवहन, राजमार्ग और नवीन उर्जा उद्योगों में विद्युत उर्जा विकास जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगोलियाई राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज से मिलेंगे।
मोदी मंगोलिया की यात्रा करने के वाले देश के अब तक के पहले प्रधानमंत्री है। इस दौरे में दोनों देश एक दोहरा कराधान बचाव संधि पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
मोदी रविवार को मंगोलियाई संसद को संबोधित करेंगे। यह उन्हें दिया जाने वाला एक दुर्लभ सम्मान है क्योंकि पहली बार कोई विदेशी नेता संसद सदस्यों को संबोधित करेगा।
इस संबोधन के बाद मोदी राष्ट्रपति एल्बेगदोर्ज से मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे। इस दौरे में इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेंटर की आधारशिला भी डाली जाएगी।
Latest World News