A
Hindi News विदेश एशिया यात्रियों के बिना पाकिस्तान की एयरलाइन ने भरी 46 उड़ानें, हुआ भारी घाटा: ऑडिट रिपोर्ट

यात्रियों के बिना पाकिस्तान की एयरलाइन ने भरी 46 उड़ानें, हुआ भारी घाटा: ऑडिट रिपोर्ट

नकदी से संकट से गुजर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 2016-17 में बिना किसी यात्री के 46 उड़ानों का परिचालन किया। इससे एयरलाइंस को 11 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।

<p>PIA operates 46 flights without passengers: Audit...- India TV Hindi PIA operates 46 flights without passengers: Audit report

इस्लामाबाद: नकदी से संकट से गुजर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 2016-17 में बिना किसी यात्री के 46 उड़ानों का परिचालन किया। इससे एयरलाइंस को 11 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

जियो टीवी के मुताबिक एक ऑडिट रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद से खाली उड़ानों की वजह से एयरलाइन को भारी घाटा उठाना पड़ा। खबर के मुताबिक पीआईए ने 2016 से 2017 के दौरान खाली उड़ाने भरी हैं।

इसमें कहा गया कि एयरलाइन को 11 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसके अलावा 36 हज उड़ानें भी बिना किसी यात्रियों के हुईं।

Latest World News