A
Hindi News विदेश एशिया फिलिपींस में सुलगता ज्वालामुखी बना आफत, 50 हजार फीट की ऊंचाई तक राख के बादल, उड़ानें रद्द

फिलिपींस में सुलगता ज्वालामुखी बना आफत, 50 हजार फीट की ऊंचाई तक राख के बादल, उड़ानें रद्द

फिलिपींस की राजधानी मनीला के नजदीक सोमवार को एक ज्वालामुखी से राख और धुंआ निकलने के कारण इसमें विस्फोट होने की ‘आशंका’ के कारण अलर्ट घोषित किया गया है।

Philippines, Philippine volcano, Philippines volcano, Philippines volcano flights suspended- India TV Hindi Philippines volcano: Thousands flee their homes, flights suspended | AP

तालिसे सिटी: फिलिपींस की राजधानी मनीला के नजदीक सोमवार को एक ज्वालामुखी से राख और धुंआ निकलने के कारण इसमें विस्फोट होने की ‘आशंका’ के कारण अलर्ट घोषित किया गया है। इस अलर्ट के चलते सैंकड़ों विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ताल ज्वालामुखी से राख निकलने, भूंकप के झटकों और गर्जन की आवाज के मद्देनजर आस-पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है। ताल के आस पास के क्षेत्र में स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और फिलिपींस स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को एहतियातन बंद रखा गया।

रद्द हो चुकी हैं लगभग 240 उड़ानें
विमानन अधिकारियों ने बताया कि वे मनीला के नीनॉय एक्वीनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। ये सेवाएं ज्वालामुखी से निकल रही राख के कारण विमानों को खतरे के कारण रविवार को रोक दी गई थीं। अभी तक करीब 240 उड़ानें रद्द की गई हैं। फिलिपींस की भूकंप एजेंसी ने रविवार को चेतावनी दी ‘कुछ घंटों या आने वाले दिनों में ज्वालामुखी में घातक विस्फोट हो सकता है और इससे निकलने वाली राख से वहां से उड़ने वाले विमानों को खतरा हो सकता है।’

ज्वालामुखी से निकली राख को अपने घरों के सामने से हटाते लोग। AP

50 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचे राख के बादल
विमानन अधिकारियों ने राख के बादल के 50,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मनीला स्थित नीनॉय एक्वीनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रविवार को स्थगित करने का आदेश दिया। सरकार के भूकंप विशेषज्ञों ने पाया है कि लावा ताल ज्वालामुखी के मुख की ओर आ रहा है। मनीला से 65 किलोमीटर दक्षिण स्थित यह देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और आखिरी बार 1977 में इसमें विस्फोट हुआ था। ज्वालामुखी के पास करीब एक किलोमीटर ऊंची राख की दीवार दिखाई दे रही है और आसपास झटके महसूस किए जा रहे हैं।

हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
स्थानीय आपदा कार्यालय ने बताया कि ज्वालामुखी वाले द्वीप से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति बिगड़ी तो नजदीकी द्वीप के लोगों को भी हटने का आदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘राख मनीला पहुंच चुकी है। इस माहौल में लोगों के लिए सांस लेना खतरनाक है।’ गौरतलब है कि जनवरी 2018 में माउंट मेयन से निकली लाखों टन राख और लावा की वजह से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।

Latest World News