मनीला: फिलीपींस में बीते सोमवार को भूकंप का एक जोरदार झटका आया था। इसके अलावा मंगलवार को भी मध्य फिलीपींस में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी। देश के उत्तरी हिस्से में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी और इसके चलते कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। फिलीपींस में आए इन भूकंपों ने जहां जान-माल का काफी नुकसान पहुंचाया, वहीं कई बेहद डराने वाली घटनाएं भी कैमरे में कैद हो गईं।
ऐसी ही एक घटना की शिकार देश की राजधानी मनीला की एक बहुमंजिला इमारत हुई। भूकंप के कारण इस बहुमंजिला इमारत की 53वीं मंजिल पर बने स्विमिंग पूल का पानी नीचे गिरने लगा। इतनी ऊंचाई से पानी गिरता देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड भी कर लिया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।
देखें, 53वीं मंजिल से कैसे गिरा स्विमिंग पूल का पानी
आपको बता दें कि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जबकि स्थानीय एजेंसी ने कहा कि यह 6.5 की तीव्रता का था। भूकंप का केंद्र ईस्टर्न समार प्रांत में सान जूलियन नगर के पास केंद्रित था। भूकंप के बाद नागरिक अपने घरों से बाहर आ गए जबकि कार्यालय के कर्मचारी सुरक्षित स्थानों की भागे। इस भूकंप से किसी के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
देखें, भूकंप के चलते कैसे हिल रही है इमारत
शहर में सड़कों, छोटी इमारतों और एक गिरजाघर में दरारें आने की जानकारी सामने आई है। बिजली आपूर्ति एहतियात के तौर पर जानबूझकर काट दी गई। इस बीच बचावकर्मियों ने सोमवार को आये भूकंप में धराशायी एक सुपरमार्केट से शव निकालने के लिए रातभर काम किया। इस सुपरमार्केट से एक अन्य इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। सरकार के आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डों जलद ने बताया कि शूजोन सुपरमार्केट से 5 शव निकाले गए। वहीं 7 ग्रामीण पामपंगा प्रांत के पोराक में घरों की दीवार गिरने से मारे गए।
Latest World News