A
Hindi News विदेश एशिया फिलीपीन: मादक पदार्थ रोधी अभियानों में एक ही दिन में मारे गए 32 तस्कर

फिलीपीन: मादक पदार्थ रोधी अभियानों में एक ही दिन में मारे गए 32 तस्कर

फिलीपीन की पुलिस ने आज बताया कि इस सप्ताह उारी प्रांत में मादक पदार्थ रोधी अभियानों में कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 32 लोग मारे गए।

Philippine 32 smugglers killed in drug dealings in a single...- India TV Hindi Philippine 32 smugglers killed in drug dealings in a single day

मनीला: फिलीपीन की पुलिस ने आज बताया कि इस सप्ताह उारी प्रांत में मादक पदार्थ रोधी अभियानों में कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 32 लोग मारे गए। राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने एक साल पहले मादक पदार्थों के विरूद्ध युद्ध छेड़ा था जिसके बाद यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में तस्कर मारे गए हैं। (वाशिंगटन में अज्ञात लोगों ने लिंकन स्मारक पर लिखा आपत्तिजनक संदेश)

वरिष्ठ अधीक्षक रोमियो एम कैरामैट जूनियर ने बताया कि बुलाकान प्रांत के विभिन्न हिस्सों में कल चलाए गए 67 पुलिस अभियानों में पुलिस के साथ मुठभेड़ों में 32 संदिग्ध मारे गए और 109 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियानों के दौरान 200 ग्राम से ज्यादा मेथाएमफेटामाइन, 786 ग्राम मारिजुआना, बंदूकें, ग्रेनेड और गोला बारुद बरामद किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड दिखाते हैं कि जब से देशभर में अभियान शुरू हुए तब से कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुठभेड़ों में मादक पदार्थों की कथित तौर पर तस्करी करने वाले 3,200 से ज्यादा तस्कर मारे जा चुके हैं। जबकि 2,000 से अधिक लोग मादक पदार्थों से जुड़ी घटनाओं में मारे गए। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि यह आंकड़ा कहीं अधिक है। समूहों ने हिंसा में डुटेर्टे की संभावित भूमिका को लेकर स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।

Latest World News