A
Hindi News विदेश एशिया एयरएशिया विमान में धूम्रपान करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

एयरएशिया विमान में धूम्रपान करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

चीन की पुलिस ने बैंकाक से उड़ान भरने वाले थाई एयरएशिया विमान में धूम्रपान करने के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

person arrested on smoking in airasia plane- India TV Hindi person arrested on smoking in airasia plane

बीजिंग: चीन की पुलिस ने बैंकाक से उड़ान भरने वाले थाई एयरएशिया विमान में धूम्रपान करने के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया 54 वर्षीय व्यक्ति चीनी नागरिक है और उसके उपनाम की पहचान वांग के रूप में हुयी है। शनिवार की रात पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांग्जो सिटी में उड़ान संख्या एफडी568 के पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वांग ने स्वीकार कर लिया कि उड़ान के दौरान उसने विमान के शौचालय में धूम्रपान किया था। धुएं की गंध आने के बाद विमान के एक परिचारक ने कैप्टन से इसकी शिकायत की। कैप्टन ने हांग्जो में पुलिस को इसके बारे में बताया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज कहा कि सार्वजनिक परिवहन में परेशानी उत्पन्न करने के लिये वांग को पांच दिन की हिरासत में रहने की सजा दी गयी। उल्लेखनीय है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक और खपत करने वाला देश है। यहां करीब 30 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं। पुलिस ने विमान में धूम्रपान करने पर 735 डॉलर का जुर्माना और हिरासत का सामना करने की चेतावनी दी है।

 

Latest World News