A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 की मौत, हमलावरों को हिरासत में लिया गया

पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 की मौत, हमलावरों को हिरासत में लिया गया

पुलिस के मुताबि संदिग्ध हमलावर टैक्सी से हवाई अड्डे पर पहुंचा। यात्री जब अराइवल गेट से बाहर आ रहे थे, तभी बंदुकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आतंकवादी हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। 

पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 की मौत, हमलावरों को हिरासत में लिया गया- India TV Hindi पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 की मौत, हमलावरों को हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग से दहशत का माहौल है। फायरिंग की वारदात लाहौर एयरपोर्ट के लाउंज में हुई है। इस फायरिंग में 2 यात्रियों की मौत हो गई है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबि संदिग्ध हमलावर टैक्सी से हवाई अड्डे पर पहुंचा। यात्री जब अराइवल गेट से बाहर आ रहे थे, तभी बंदुकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आतंकवादी हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। 

जांच में सामने आया कि आपसी दुश्मनी की बजह से हमलावर ने घटना को अंजाम दिया। हमले के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद हैं। एहतियातन एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

Latest World News