गाजा: गाजा में सैकड़ों फिलीस्तीनियों ने आपसी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इस्राइल के बीच अमेरिकी मध्यस्थता के फलस्वरूप किए गए शांति समझौते को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रदर्शन बुधवार को फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएन रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के मुख्यालय के सामने हुआ। प्रदर्शनकारियों ने फिलीस्तीनी झंडा लहराते हुए और बैनर लेकर अंसार चौक की तरफ विरोध-रैली निकाली। बता दें कि फिलीस्तीन के नेता पहले ही इस समझौते को यूएई की तरफ से दिया गया धोखा बता चुके हैं।
गाजा में निकाली गई इस सामूहिक विरोध रैली में राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी, इस्लामिक हमास आंदोलन, इस्लामिक जिहाद आंदोलन और वामपंथी समूहों सहित विभिन्न गुट शामिल हुए। फतह पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य अहमद हेलेस ने कहा, ‘फिलीस्तीनियों का रुख एकता का है। हम अपने सभी मुद्दों को खत्म करने के लिए हर प्रयास करेंगे। यूएई-इस्राइल का सामान्यीकरण समझौता सभी फिलीस्तीनी अधिकारों, फिलीस्तीनी भूमि, साथ ही जेरुसलेम के मुद्दे को नकार रहा है। इस समझौते के खिलाफ फिलिस्तिनियों के पास कार्य करने के कई मौके हैं।’
वहीं गाजा में एक वरिष्ठ हमास नेता खलील अल-हया ने बताया, ‘हमारे लोगों ने साबित कर दिया है कि वे उन सभी कोशिशों को चुनौती दे सकते हैं, जो हमारे मुद्दे को दबाना चाहते हैं।’ बीते 13 अगस्त को हुए शांति समझौते के अनुसार, इस्राइल, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी भूमि के संयोजन को रद्द करेगा, वहीं यह अन्य अरब देशों के साथ संबंधों का विस्तार करने पर केंद्रित है। इस समझौते को लेकर दुनिया के कई मुस्लिम देशों में रोष है जिनमें पाकिस्तान और तुर्की जैसे देश भी शामिल हैं।
Latest World News