वुहान (चीन): चीन में फैले घातक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में भारत, अमेरिका, ब्रेटन, थाइलैंड, मलेशिया समेत तमाम देश अपने लोगों को चीन से बाहर निकाल रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान ने कथित तौर पर चीन में रहने वाले अपने छात्रों से मुंह मोड़ रखा है। पाकिस्तानी सरकार के इस रवैये से नाराज चीन में रह रहे पाकिस्तानी छात्रों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, चीन में कोरोना वायरस का केंद्र बने वुहान में काफी पाकिस्तानी छात्र फंसे हुए हैं। लेकिन, पाकिस्तान उन्हें वहां से बाहर निकालने को तैयार नहीं है। पाकिस्तानी छात्र लगातार वीडियोज के जरिए अपनी सरकार से उन्हें वहां से निकालने की अपील कर रहे हैं और साथ ही भारत द्वारा अपने छात्रों और लोगों को वहां से बाहर निकालने के प्रयासों का उदाहरण भी दे रहे हैं। पाकिस्तानी छात्रों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कथित तौर पर एक छात्र कह रहा है कि 'ये भारतीय छात्र हैं और ये बस इन्हें लेने आई है, जो इनके दूतावास ने भेजी है। वुहान की यूनिवर्सिटी से इस बस से इन छात्रों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से फिर इन्हें इनके घर पहुंचाया जाएगा। बांग्लादेश वाले भी आज रात यहां से ले जाए जाएंगे। एक हम पाकिस्तानी हैं, जो यहां पर फंसे हैं। जिनकी सरकार कहती है कि आप मरो या जियो, हम आपको नहीं निकालेंगे। शेम ऑन यू पाकिस्तान, सीखो भारत से कुछ।'
इसके अलावा एक वीडियो में तीन तथाकथित पाकिस्तानी छात्र बैठे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं बची है और वह अब अपनी आर्मी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो में एक छात्र ने कहा कि 'कभी तो लगता है कि हम लावारिस है, हमारे पीछे कोई मुल्क ही नहीं है। चार दिनों से सरकार से अपील कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने मना कर दिया। आर्मी से हमें उम्मीद है, हम पाकिस्तानी आर्मी से अपील करते हैं प्लीज हमें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए।'
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. ज़फ़र मिर्ज़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रस्ताव के मद्देनज़र वहां से अपने लोगों को वापस नहीं लाने का फ़ैसला किया है। अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा।'
Latest World News