A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में अपनी नाकामी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे ‘अनजान’ ट्रंप

अफगानिस्तान में अपनी नाकामी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे ‘अनजान’ ट्रंप

पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने आज कहा कि एक ‘अनजान ’और ‘अकृतज्ञ’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कह कर इस्लामाबाद का अपमान किया है कि...

imran khan- India TV Hindi imran khan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने आज कहा कि एक ‘अनजान ’और ‘अकृतज्ञ’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कह कर इस्लामाबाद का अपमान किया है कि उसने पिछले 15 साल में 33 अरब से अधिक डॉलर की वित्तीय सहायता के बदले में अमेरिका को झूठ और धोखा के सिवा कुछ नहीं दिया है। (ट्रंप की फटकार के बाद चीन ने दिखाई सच्ची दोस्ती, किया पाक का बचाव )

क्रिकेटर से नेता बने खान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान में तथाकथित ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई’ में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खान ने ट्वीट किया, ‘‘और अब अफगानिस्तान में अमेरिकी नाकामियों के लिए पाकिस्तान को अनजान और अकृतज्ञ डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।’’

गौरतलब है कि खान पाकिस्तान सरकार से आतंकवाद पर युद्ध से खुद को अलग करने और तालिबान के साथ वार्ता करने का अनुरोध करते रहे हैं।

Latest World News