लाहौर: भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल कैद की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को अदियाला जेल से हटाया जा रहा है। दरअसल, रावलपिंडी के उच्च सुरक्षा वाली इस जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को सुरक्षा कारणों से सिहाला रेस्ट हाउस भेजा जा रहा है। जेल अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह कैदियों के शरीफ के खिलाफ नारेबाजी किए जाने के बाद इस्लामाबाद के पास स्थित सिहाला को उप-कारागार में भेजने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि लंदन में 4 लग्जरी फ्लैटों के मालिक होने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने 13 जुलाई को शरीफ (68) और मरियम (44) को लंदन से लाहौर वापस आते ही गिरफ्तार कर लिया था। पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ को 10 साल जबकि मरियम को 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार की सुबह कैदियों की नारेबाजी के बाद अदियाला जेल के अधिकारियों ने शरीफ के घूमने-फिरने पर आंशिक रूप से रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि अब शरीफ को जेल में स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने की भी इजाजत नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार, जेल अधिकारी शरीफ और मरियम को सिहाला पुलिस कॉलेज परिसर में स्थित सिहाला रेस्ट हाउस (सफवात लॉज) भेजने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीफ को जेल में भी टीवी, पर्सनल कुक और लॉन जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं।
Latest World News