पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मंगलवार को कहा कि SAARC समिट के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि भारत ने 2016 में पाकिस्तान में होने वाली SAARC समिट से किनारा कर लिया था। जिसके बाद भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी SAARC समिट में हिस्सा लेने के इनकार कर दिया था।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस्लामाबाद में कश्मीर कॉन्फ्रंस में मोहम्मद फैसल ने कहा कि SAARC समिट के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के पीएम बनने के बाद के पहले भाषण को दोहराया कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ाएगा।
बता दें कि आखिरी बार SAARC समिट 2014 में काठमांडू में आयोजित हुई थी। इसमें फिलहाल आठ देश सदस्य हैं- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका।
मोहम्मद फैसल ने इसके इलावा करतारपुर गलियारे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘हम 28 तारीख को करतारपुर गलियारे का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उम्मीद है इसे 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए इंडियन मीडिया को भी बुलाया गया है।
Latest World News