A
Hindi News विदेश एशिया भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र खोलने पर 15 मई को विचार करेगा पाकिस्तान

भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र खोलने पर 15 मई को विचार करेगा पाकिस्तान

भारतीय उड़ानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोलने के बारे में पाकिस्तान सरकार 15 मई को समीक्षा करेगी। पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Pakistan to review re-opening of airspace for Indian flights- India TV Hindi Pakistan to review re-opening of airspace for Indian flights

लाहौर: भारतीय उड़ानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोलने के बारे में पाकिस्तान सरकार 15 मई को समीक्षा करेगी। पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने तक यथा स्थिति रहेगी।

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। बाद में उसने 27 मार्च को हवाई क्षेत्र फिर से खोला था पर नयी दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालम्पुर की उड़ानों के लिये रोक जारी रखी गयी।

पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुज्तबा बेग ने रविवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार 15 मई को यह निर्णय करेगी कि भारतीय उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र को खोला जाये या नहीं।’’ हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी मंत्री फवाद चौधरी को नहीं लगता है कि भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक यथास्थिति में कोई बदलाव होने वाला है। भारत और पाकिस्तान ने 26 फरवरी को दोनों के बीच तनाव बढ़ने पर अपने हवाई क्षेत्र को एक दूसरे के लिये बंद कर दिया था।

Latest World News