इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 650 किलोमीटर तक सभी तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है। सेना ने इसकी घोषणा की। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शाहीन- I मिसाइल के परीक्षण का उद्देश्य सेना सामरिक बल कमान (एएसएफसी) की अभियान संबंधी तैयारियों को परखना था। पाकिस्तानी सेना के सशस्त्र बलों के मीडिया विंग 'इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस' ने कहा कि शाहीन-I, 650 किलोमीटर की दूरी तक हर प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है।
Latest World News