A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम उल्लंघन’’ को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम उल्लंघन’’ को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया।

Pakistan summoned senior Indian diplomat over "ceasefire violation"- India TV Hindi Pakistan summoned senior Indian diplomat over "ceasefire violation"

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया। विदेश कार्यालय ने दावा किया कि मंगलवार को राखचिकरी सेक्टर में भारतीय बलों द्वारा "अंधाधुंध और अकारण गोलाबारी" किए जाने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं। 

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा (डब्ल्यूबी) के पास आबादी वाले क्षेत्रों को भारी और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया। विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय पक्ष को 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस संघर्ष विराम उल्लंघन और ऐसी अन्य घटनाओं की जांच कराने तथा सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बुलाया गया था। 

Latest World News