A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने किया बाबर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

पाकिस्तान ने किया बाबर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का आज सफल परीक्षण किया जो पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है।

<p>Pakistan successfully tests Babur cruise...- India TV Hindi Pakistan successfully tests Babur cruise missile  

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का आज सफल परीक्षण किया जो पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि ‘ बाबर वेपन सिस्टम -1’ जल और थल दोनों स्थानों पर लक्ष्य पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम है।

मिसाइल परीक्षण के मौके पर सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक और दूसरे अधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तारीफ की।

Latest World News