A
Hindi News विदेश एशिया अब पाकिस्तान ने किया अफगानिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक

अब पाकिस्तान ने किया अफगानिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक

लाहौर: पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ किए सर्जिकल स्ट्राइक में कम से कम 15 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों की भर्ती करने और फिदायीन हमलावरों को ट्रेनिंग

pakistan strikes in afghanistan terrorist camps 15...- India TV Hindi pakistan strikes in afghanistan terrorist camps 15 terrorist killed

लाहौर: पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ किए सर्जिकल स्ट्राइक में कम से कम 15 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों की भर्ती करने और फिदायीन हमलावरों को ट्रेनिंग देने वाले एक उग्रवादी को मार गिराया गया और आतंकवादियों के कम से कम 12 ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इनमें जमात-उल-अहरार के एक कमांडर का हथियार गोदाम और अड्डा शामिल है। हाल ही में पाकिस्तान की शहबाज कलंदर दरगाह पर रात में आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 88 लोगों की मौत हो गी थी। इस आत्मघाती हमले के बाद ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं। पिछले सोमवार को लाहौर के माल रोड पर विस्फोट के बाद से 350 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जिसमें से ज्यादातर अफगान थे।’’

इन हमलों की रिपोर्ट पाकिस्तान सेना के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद आई हैं कि उसे सूफी दरगाह पर आतंकवादी हमले के रिश्ते सरहद पार के आतंकवादियों से मिले थे। इस हमले के बाद बीते दिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राजनयिकों को तलब किया था और उन्हें 76 आतंकवादियों की सूची सौंपी थी जिनके बारे में उसका कहना था कि वे पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं।

जियो की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के खैबर और मोहमंद कबायली एजेंसियों के पार जमात-उल-अहरार के चार शिविरों पर हमले किए गए। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के इन हमलों में अहरार के उप कमांडर समेत कई आतंकवादी मारे गए। रिपोर्ट में अफगान मीडिया के हवाले से बताया गया है कि अफगानिस्तान ने देश के पूर्वी हिस्से में हाल की गोलाबारी पर पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया है।

Latest World News