A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल PTV की एंकर ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल PTV की एंकर ने दिया इस्तीफा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल की एक एंकर ने आज इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि चैनल प्रशासन उसके द्वारा एक वरिष्ठ सहकर्मी के खिलाफ की गई यौन उत्पीड़न की शिकायत का निवारण

pakistan state tv anchor resigns after harassment by senior- India TV Hindi pakistan state tv anchor resigns after harassment by senior

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल की एक एंकर ने आज इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि चैनल प्रशासन उसके द्वारा एक वरिष्ठ सहकर्मी के खिलाफ की गई यौन उत्पीड़न की शिकायत का निवारण करने में विफल रहा है। पीटीवी से जुड़ी रहीं तंजीला मजहर ने इस साल की शुरूआत में अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब उन्होंने इस्तीफा देने का एलान किया और आरोप लगाया कि प्रशासन उनके मामले में न्याय करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा, चीजें मेरे लिए कठिन कर दी गई थीं और मुझे रोजाना मानसिक यातना का शिकार होना पड़ रहा था।

क्या था पूरा मामला
पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल PTV (पाकिस्तान टीवी) ने सोशल मीडिया के माध्यम से चैनल को ‘बदनाम करने’ के लिए अपनी दो महिला ऐंकरों को बैन कर दिया था। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्टर (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

दोनों ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जिसके बाद मैनेजमेंट ने उनसे बीती 20 जनवरी को कहा कि वे सोशल मीडिया से अपने पोस्ट को 24 घंटे के भीतर हटाएं, नहीं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मैनेजमेंट ने इन दोनों को चैनल को ‘बदनाम करने’ को लेकर किसी भी कार्यक्रम को करने से बैन कर दिया था। अब तंजीला के इस्तीफे की बात सामने आई है।

 

Latest World News