A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में Lockdown के दौरान सहायता राशि वितरण के दौरान भगदड़, एक महिला की मौत, 20 घायल

पाकिस्तान में Lockdown के दौरान सहायता राशि वितरण के दौरान भगदड़, एक महिला की मौत, 20 घायल

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को नकद राशि वितरित किए जाते समय भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

मुल्तान: कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को नकद राशि वितरित किए जाते समय भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि लेने पहुंची थीं जहां यह हादसा हुआ। सरकार ने प्रत्येक परिवार को बारह हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी।

पाकिस्तान की सरकार ने देश भर के एक करोड़ बीस लाख गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी जिसकी शुरुआत मुल्तान में हुई।

Latest World News