नई दिल्ली। पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब पर हुए हमले से अभी वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उभरे भी नहीं थे कि अब एक और दिल दहला देने वाली खबर पड़ोसी मुल्क से आई है। पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक को सरेआम गोलियों से भून दिया गया है। मारे गए युवक का नाम रविंदर सिंह है। वह अपनी शादी के लिए मलेशिया से आया था। रविंदर सिंह अपनी शादी का सामान खरीदने के लिए एक बाजार गया था, जब उसे गोली मार दी गई थी।
जिन लोगों ने रविंदर को गोली मारी वो किस कदर बेखौफ थे उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हत्या के बाद रविंदर के फोन से ही उसके परिवार को कॉल किया और बताया कि रविंदर का शव किस जगह पर पड़ा है।
भारत ने की पाकिस्तान की निंदा
पाकिस्तान में हुए इस अपराध की भारत की तरफ से निंदा की गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान से झूठ बोलना बंद करने और इस जघन्य कृत्य के दोषियों को दंडित करने के लिए फौरन कार्रवाई करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अन्य देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने के लिए काम करना चाहिए।
Latest World News