लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक मदरसे में कार्यक्रम के दौरान रविवार को जूता फेंका गया। यह घटना उस वक्त हुई जब शरीफ मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि को संबोधित करने के लिए जामिया नईमिया नाम के मदरसे में पहुंचे थे। शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, एक छात्र ने उन पर जूता फेंका जो उनके कंधे और कान पर लगा। घटना की वीडियो फुटेज में शरीफ घटना पर एकदम हैरान नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं, घटना के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शरीफ ने सभा को संबोधित किया और कथित तौर पर अपने भाषण को छोटा करते हुए केवल आयोजकों को धन्यवाद दिया। शरीफ ने अपने भाषण में उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया जिसने उन पर जूता फेंका था। अचानक हुई इस घटना के बाद वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने छात्र और उसके एक अन्य सहयोगी को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों की पिटाई भी की। बाद में दोनों छात्रों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले की पहचान अब्दुल गफूर के रूप में की है जो जामिया का पूर्व छात्र है। दूसरे छात्र की पहचान साजिद के रूप में हुई है। आयोजकों ने कहा कि वह हमलावर की पहचान का पता लगाने और यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि वह कार्यक्रम हॉल में कैसे घुसा।
Latest World News