नई दिल्ली: हमले के 12 घंटे बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान आया है जिसमें उन्होनें कहा कि भारतीय विमानों ने LOC क्रॉस करके आए थे। इस हमले में कितने लोग मारे गए इसका पता होने से कुरैशी ने इनकार किया। इससे पहले आज शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसके बाद बयान में कहा गया कि भारत की आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा और उसके लिए समय और स्थान वह चुनेगा। पाकिस्तान की संसद में भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर हंगामा हुआ। संसद में इमरान खान शेम-शेम और इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे। आज पाकिस्तान संसद में भी भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया और संसद में एक मंत्री ने कहा कि भारत 40 नहीं 70 किलोमीटर अंदर आया था।
Latest World News