A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: स्कूल से सोलर पैनल चोरी, पिछले हफ्ते यहीं से बैटरियां और कनवर्टर हुआ था चोरी

पाकिस्तान: स्कूल से सोलर पैनल चोरी, पिछले हफ्ते यहीं से बैटरियां और कनवर्टर हुआ था चोरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक अफगान शरणार्थी शिविर में स्थित एक स्कूल से सौर पैनल चोरी हो गए। एक सप्ताह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक अफगान शरणार्थी शिविर में स्थित एक स्कूल से सौर पैनल चोरी हो गए। एक सप्ताह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डॉन न्यूज के मुताबिक, पढ़ाना अफगान शरणार्थी शिविर में स्थापित स्कूल के मुख्य शिक्षक शफीक खान ने पुलिस को बताया कि चोर पिछले सप्ताह तीन बैटरियों और एक कनवर्टर के साथ चंपत हो गए थे, जिनका इस्तेमाल सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए किया जाता था।

पुलिस अभी पूछताछ पूरी भी नहीं कर पाई थी और चोरी किए गए कीमती सामान को बरामद भी नहीं किया गया था कि इसी बीच चोरों ने शुक्रवार की रात उसी स्कूल से पांच सौर ऊर्जा प्लेटों पर हाथ साफ कर दिया।

शिक्षकों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और चोरी हुए सौर पैनलों की बरामदगी की मांग की है।

Latest World News