नई दिल्ली: इसरो के कंट्रोल रूम से लैंडर 'विक्रम' का संपर्क टूटने पर पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद हुसैन चौधरी अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए सैटेलाइट की स्पेलिंग ही गलत लिख गए। जिसके बाद उनकी जगहसाई हो रही है। वैसे फवाद चौधरी ने भारत के मून मिशन पर बेहूदा ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना डियर “एंडिया”। उन्होंने मिशन एंड होने के कारण व्यंग्य में इंडिया को “एंडिया” लिख दिया और सैटेलाइट की स्पेलिंग की गलत लिख गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वक्त इसरो के चेयरमैन पी सिवान और इसरो की टीम को ढांढस बंधा रहे थे। फवाद चौधरी ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मोदीजी सैटेलाइट कम्युनिकेशन पर ऐसे भाषण दे रहे हैं, जैसे कि वह राजनेता के बजाय एस्ट्रोनॉट हों। लोकसभा को उनसे पूछना चाहिए एक गरीब देश के 900 करोड़ रुपए क्यों बर्बाद कर दिए।' जाहिर है फवाद इसरो के उस महान प्रयास को सिरे से नजरअंदाज कर रहे थे, जिसके तहत चांद की सतह से महज 2.1 किमी दूर लैंडर विक्रम का इसरो के कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा।
इमरान के विज्ञान मंत्री फवाद हुसैन चौधरी को नहीं आती सैटेलाइट की स्पेलिंग
Latest World News