लाहौर: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटा मुनीर अकरम को अपना नया स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में राजदूत मुनीर अकरम की नियुक्ति को मंजूरी दी। मलीहा लोधी ने फरवरी 2015 से संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत का पद संभाला था।
मुनीर अकरम ने 2002 और 2008 के बीच छह साल तक संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में काम किया है। मुनीर अकरम संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क और जिनेवा अध्यायों में वर्षों से काफी अनुभव के साथ बहुपक्षीय कूटनीति में माहिर हैं।
Latest World News