A
Hindi News विदेश एशिया Covid-19 के पाकिस्तान में 4,728 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

Covid-19 के पाकिस्तान में 4,728 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से 65 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई।

Pakistan's COVID-19 cases cross 100,000-mark- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Pakistan's COVID-19 cases cross 100,000-mark

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,728 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई। इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल 1,03,671 मामलों में से पंजाब में 38,903, सिंध में 38,108, खैबर पख्तूनख्वा में 13,487, बलूचिस्तान में 6,516, इस्लामाबाद में 5,329, गिलगित बल्तिस्तान में 932, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 396 मामले शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से 65 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई। पाकिस्तान में अब तक 34,355 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 7,05,833 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में अधिकारियों ने 22,650 नमूनों की जांच की।

Latest World News