A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में सामने आए Coronavirus के एक दिन में सबसे अधिक 5,387 नए मामले

पाकिस्तान में सामने आए Coronavirus के एक दिन में सबसे अधिक 5,387 नए मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 5000 से ज्यादा मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए रुक-रुककर लॉकडाउन लगाने का सरकार से अनुरोध किया था।

Pakistan reports 5,387 new cases of Coronavirus, highest in a day- India TV Hindi Image Source : AP Pakistan reports 5,387 new cases of Coronavirus, highest in a day

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 5000 से ज्यादा मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए रुक-रुककर लॉकडाउन लगाने का सरकार से अनुरोध किया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस अवधि के दौरान कोविड-19 के 83 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,255 हो गई और बीते 24 घंटों में 5,387 नए मरीज सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अभी तक इस बीमारी से कुल 36,308 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों के कुल 113,702 मामलों में से पंजाब में 43,460, सिंध में 41,303, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,527, बलूचिस्तान में 7,031, इस्लामाबाद में 5,963, गिलगित-बाल्टिस्तान में 974 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 444 मामले सामने आए।

यह विषाणु तेजी से फैल रहा है लेकिन सरकार ने वैकल्पिक आधार पर दो हफ्ते की रियायत देने के बाद दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की नीति का पालन करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

Latest World News