डोनाल्ड ट्रंप के हमले के बाद बोला पाकिस्तान, ‘जल्द देंगे जवाब, दुनिया को सच पता चल जाएगा’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी ट्वीट किया है...
इस्लामाबाद: आतंकियों को पनाह देने की नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले के बाद अब पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी ट्वीट किया है। आसिफ ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हम राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट पर जल्दी ही जवाब देंगे। इंशाल्लाह... चलो दुनिया को सच पता चल जाएगा। तथ्य और कल्पनाओं का अंतर लोगों को जानना चाहिए।'
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। पाकिस्तान को एक ट्वीट में 'धोखेबाज' और 'झूठा' करार देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये) दिए, लेकिन उसने बदले में झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। इसके बाद ट्रंप ने कहा, 'अब और नहीं'। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका पाकिस्तान पर अब काफी सख्त रुख अपनाएगा।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले 15 सालों में मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दी है, लेकिन बदले में उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए हमें झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। वे अफगानिस्तान में हमारे दुश्मन अमेरिकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराते हैं, और हमारी कम ही मदद करते हैं। अब और नहीं।' ट्रंप का यह ट्वीट इसलिए भी पाकिस्तान के लिए एक कड़ी चेतावनी है क्योंकि हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने काबुल में कहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को नोटिस पर रखा है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि अपनी सरजमीं पर तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों को ठिकाना उपलब्ध कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को नोटिस पर रखा है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की यह टिप्पणी उनकी अघोषित अफगानिस्तान यात्रा के दौरान सामने आई थी। पेंस की इस टिप्पणी पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सहयोगी एक-दूसरे को नोटिस पर नहीं रखते।