A
Hindi News विदेश एशिया पंजाब विस्फोट: पाकिस्तान ने भारत के आरोप खारिज किए, कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की सलाह दी

पंजाब विस्फोट: पाकिस्तान ने भारत के आरोप खारिज किए, कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की सलाह दी

पाकिस्तान ने अमृतसर आतंकवादी हमले में अपनी संलिप्तता के आरोपों को गुरूवार को खारिज किया जिसमें तीन व्यक्ति मारे गए थे।

अमृतसर आतंकवादी हमला- India TV Hindi अमृतसर आतंकवादी हमला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमृतसर आतंकवादी हमले में अपनी संलिप्तता के आरोपों को गुरूवार को खारिज किया जिसमें तीन व्यक्ति मारे गए थे। पाकिस्तान की ओर से यह प्रतिक्रिया पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस आरोप के बीच आई है कि इस हमले में इस्तेमाल ग्रेनेड पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्मित ग्रेनेड जैसा है। सिंह ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिलता है कि हमले में इस्तेमाल किया गया ग्रेनेड पाकिस्तानी सेना आयुध कारखाने द्वारा निर्मित ग्रेनेड जैसा है। आपको बात दे कि पाकिस्तान का यह जवाब करतारपुर गलियारे को खोलने के कुछ देर बाद आया है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में सिंह के आरोपों को खारिज किया। फैजल ने कहा कि पाकिस्तान इन आरोपों को सिरे से खारिज करता है। भारत को आरोप लगाने की आदत है और कोई भी नकारात्मक घटना होने पर पाकिस्तान पर बिना आंख झपकाए आरोप लगाना उसका स्वभाव बन गया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय प्राधिकारियों द्वारा ‘‘ऐसे गंभीर और निराधार आरोप’’ लगाने का उद्देश्य अपनी विफलताओं को छुपाना और भारत में चुनाव के समय पाकिस्तान को घरेलू राजनीतिक मामलों में घसीटना है।’’ 

फैजल ने कहा कि भारत यदि कश्मीर सहित विभिन्न मुद्दों को सुलझाने को लेकर गंभीर है तो उसे पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कई बार कहा है कि हमारे संयम को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।’’गत रविवार को एक धार्मिक समागम पर बाइक सवार दो व्यक्तयों ने एक ग्रेनेड फेंका था जिसमें तीन व्यक्ति मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हो गए थे। सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह अलगाववादी ताकतों का एक आतंकवादी कृत्य है जिसे आईएसआई समर्थित खालिस्तानी या कश्मीरी आतंकवादी समूहों के समर्थन से अंजाम दिया गया है।

Latest World News