काठमांडू: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी दो दिनों के नेपाल दौरे पर जा रहे हैं। सोमवार को अब्बासी नेपाल पहुंचेगे जहां उनका स्वागत नेपाली सेना द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑर्नर से किया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 2 बजे यहां पहुंचेंगे। अब्बासी नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केपीओली को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देंगे। नेपाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की यात्र इस क्षेत्र में पाकिस्तान के ‘‘सक्रिय संबंधों एवं पहुंच बढ़ाने के प्रयासों’’ के तहत देखा जा रहा है।
नेपाली प्रधानमंत्री ओली के अलावा पाकिस्तानी पीएम नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री नेपाली नेतृत्व को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन की बधाई देंगे जिससे नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हुआ है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि दौरे से वाणिज्य, शिक्षा, पर्यटन, रक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार होगा और इसे मजबूत करने का अवसर मिलेगा। नेपाल में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ओली कुछ दिन पहले चीन के साथ अपने संबंध और बेहतर बनाने की बात कही थी। इसके बाद अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री की यात्रा चीन और पाकिस्तान से बढ़ते नेपाल के संबंधों पर भारत नजर बनाए हुए हैं।
Latest World News