A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो विशेष सहायकों ने इस्तीफा दिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो विशेष सहायकों ने इस्तीफा दिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो करीबियों ने विशेष सहायकों की संपत्ति और दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो विशेष सहायकों ने इस्तीफा दिया - India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो विशेष सहायकों ने इस्तीफा दिया 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो करीबियों ने विशेष सहायकों की संपत्ति और दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। डिजिटल पाकिस्तान' पर प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक तानिया एडसर के इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री खान के 15 विशेष सहायकों की संपत्ति और नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक की गई थी, जिसे लेकर सरकार की आलोचना होने के बाद ये इस्तीफे दिये गए हैं। सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, सात विशेष सहायक या तो दो देशों की नागरिकता प्राप्त हैं या फिर वे किसी दूसरे देश के स्थायी निवासी हैं। 

इस्तीफा देने वाली तानिया एडरस को इस साल की शुरुआत में विशेष सहायक नियुक्त किया था। सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार उनके पास कनाडा की नागरिकता है और वह सिंगापुर की निवासी भी हैं। वहीं मिर्जा को भी दो देशों की नागरिकता हासिल है। 

Latest World News