A
Hindi News विदेश एशिया चीन की मदद से पाकिस्तान में शुरू हुआ 5वां न्यूक्लियर पावर प्लांट

चीन की मदद से पाकिस्तान में शुरू हुआ 5वां न्यूक्लियर पावर प्लांट

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने चीन की मदद से बने 340 मेगावाट के परमाणु बिजली संयंत्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शुक्रवार को मियांवली क्षेत्र के चाशमा में देश के पांचवें परमाणु बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया। इस परमाणु संयंत्र को चीन की मदद से बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सी-4 नाम के इस संयंत्र की क्षमता 340 मेगावॉट बिजली उत्पादन की है। इस अवसर पर अब्बासी ने कहा कि इस परियोजना से देश की बिजली समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

चाशमा परमाणु ऊर्जा परियोजना की सी-1, सी-2 और सी-3 इकाइयां पहले से ही चालू हैं और राष्ट्रीय ग्रिड में अपना योगदान कर रही हैं। इसके अलावा के-2 और के-3 नामक वृहद संयंत्र का निर्माण जारी है, जिसमें उत्पादन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। अब्बासी ने कहा कि परमाणु बिजली संयंत्र किफायती दर पर बिजली पैदा करते हैं। इसलिए चाशमा और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों में और बिजली उत्पादन परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने चीन को उसके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि यह परियोजना चीन के लोगों और वहां की सरकार के मदद के बिना पूरा कर पाना संभव नहीं था। अब्बासी ने कहा कि उनकी सरकार सभी ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से पूरा कर रही है ताकि देश के ऊर्जा संकट से निपटा जा सके। उन्होंने पहले ही वादा किया है कि देश में नवंबर के बाद बिजली की किल्लत नहीं होगी।

Latest World News