लाहौर: पाकिस्तान में सत्तारूढ़ PML (N) पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि देश में संवैधानिक संस्थानों के पीछे छुपे कुछ लोग प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मुख्य धारा की राजनीति से हटाने के लिए हाईप्रोफाइल पनामा दस्तावेज मामले का इस्तेमाल करके एक व्यवस्थित षड्यंत्र रच रहे हैं। एक सप्ताह से कम समय में यह दूसरी बार है जब शरीफ की पार्टी ने पाकिस्तान के शक्तिशाली प्रतिष्ठान पर नागरिक सरकार को सत्ता से हटाने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है जबकि शक्तिशाली सेना और न्यायपालिका के साथ उसके संबंधों में तनाव है।
बीते 5 जून को शरीफ ने कहा था कि कुछ लोग उनकी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। उनकी सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह कहते हुए प्रतिष्ठान पर सीधे-सीधे अंगुली उठाई थी कि शरीफ के पुत्र की संघीय न्यायिक अकादमी में JIT का सामना करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक करने के पीछे उसका हाथ है और यह शरीफ परिवार को अपमानित करने के अभियान का हिस्सा है। शरीफ के रिश्तेदार एवं जल एवं उर्जा मंत्री आबित शेर अली ने रविवार को कहा कि कुछ व्यक्ति प्रधानमंत्री को राजनीतिक व्यवस्था से हटाने के लिए एक षड्यंत्र रच रहे हैं।
अली ने पनामा दस्तावेज मामले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘हम नवाज शरीफ को राजनीतिक व्यवस्था से हटाने के किसी भी निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे।’ पनामा दस्तावेज लीक मामले में शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ उनके कथित विदेशी परिसम्पत्तियों को लेकर जांच जारी है। अली ने कहा, ‘कुछ लोग संवैधानिक संस्थानों (जैसे सुप्रीम कोर्ट) के पीछे छुपकर नवाज को हटाने के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। हम यह होने नहीं देंगे क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो लाखों लोग सड़कों पर उतर आएंगे।’
Latest World News